Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Police Secures Warrant to Bring Accused Vinod Dhama from Hyderabad in 70 Crore Fraud Case

महाठग को तेलंगाना से वारंट पर नोएडा लाएगी पुलिस

नोएडा पुलिस ने हैदराबाद की जेल में बंद आरोपी विनोद धामा को नोएडा लाने की अनुमति प्राप्त कर ली है। फर्जी कंपनी खोलकर 70 करोड़ की ठगी करने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 13 Nov 2024 07:53 PM
share Share

नोएडा, संवाददाता। फर्जी कंपनी खोलकर निवेश के नाम पर 70 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में हैदराबाद की जेल में बंद आरोपी विनोद धामा को नोएडा लाने के लिए पुलिस को अनुमति मिल गई है। बी वारंट पर आरोपी को नोएडा लाने की तैयारी चल रही है। हरियाणा की हिसार पुलिस और राजस्थान के सीकर की पुलिस द्वारा विनोद धामा को रिमांड पर लेने के बाद तेलंगाना राज्य की हैदराबाद पुलिस एक माह पहले अपने साथ ले गई थी। एसटीएफ मेरठ ने दो माह पहले गाजियाबाद से दो आरोपियों विनोद धामा और नवाब धामा को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी समेत कुल 14 आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी विनोद धामा के खिलाफ हरियाणा के हिसार, राजस्थान के सीकर और तेलंगाना के हैदराबाद में मुकदमे हैं। नोएडा पुलिस ने इन राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा और आरोपियों के बारे में जानकारी दी। तभी से तीनों राज्यों की पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। हरियाणा और राजस्थान की पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है। विनोद धामा को हिसार से हैदराबाद पुलिस बी वारंट के तहत लेकर गई थी। जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जांच को आगे बढ़ाने के लिए अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने विनोद धामा को हैदराबाद से नोएडा लाने के लिए कोर्ट में बी वारंट के लिए आवेदन किया। कोर्ट से अब अनुमति मिल गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी विनोद धामा को नोएडा लाने के लिए टीम को हैदराबाद भेजा जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि केस में नामजद कुछ आरोपियों ने अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की है। जिस पर अभी कोर्ट ने कोई निर्णय नहीं लिया है। शेष 12 आरोपियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है। दोनों पर 409 और 120बी धाराओं की बढ़ोतरी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें