Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Police Encounter Criminals Arrested with Firearm Knife and Stolen Bike

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल

नोएडा में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू, नकदी और चोरी की बाइक बरामद की गई। एक बदमाश घायल हुआ और दूसरे को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 22 Nov 2024 05:41 PM
share Share

- बदमाशों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू, नकदी और चोरी की बाइक बरामद नोएडा, संवाददाता। फेज-2 पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार सुबह चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि कांबिंग के दौरान दूसरे बदमाश को दबोच लिया गया। आरोपियों के खिलाफ जिला एटा और गौतमबुद्ध नगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम सीएनजी पंप के पास सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान जिला एटा के गांव अंगरैया निवासी सुमित के रूप में हुई, जबकि उसके साथी को कांबिंग के दौरान दबोच लिया। दूसरे आरोपी की पहचान जिला अलीगढ़ के गांव महमूदपुर निवासी विनोद के रूप में हुई। बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस, एक चाकू, 3890 रुपये बरामद हुए। जांच में पता चला कि बदमाशों ने चोरी करने के बाद बाइक का चेचिस नंबर मिटा दिया था। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजकर उपचार कराया। दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें