Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Wanted Gangster In Fake Call Center Scam

गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित आरोपी आशीर्वाद मिश्रा को गिरफ्तार किया है। वह फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी कर 300 से अधिक लोगों से पैसे लिए। गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 10 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्त में आए आरोपी के कई साथियों को पूर्व में ही दबोचा जा चुका है। आशीर्वाद अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान गोरखपुर के गंगाह निवासी आशीर्वाद मिश्रा के रूप में हुई है। वर्तमान में वह दिल्ली के अशोक नगर में रह रहा था। शुक्रवार को जब आशीर्वाद किसी काम से नोएडा के सेक्टर-4 आया, तो मुखबिर से मिली सूचना पर उसे दबोच लिया गया। आशीर्वाद अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता था। वह एक वेबसाइट से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगार युवकों का डाटा लेता था। इसके बाद कॉल सेंटर के कर्मचारी बेरोजगार युवकों को कॉल करते थे। नौकरी और आजीवन सदस्यता के रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवकों से रुपये की मांग की जाती थी। युवकों को बताया जाता था कि रकम ट्रांसफर होने के एक महीने के भीतर उनकी नामी कंपनी में नौकरी लग जाएगी और सैलरी के रूप में 30 से 55 हजार रुपये तक मिलने लगेंगे। झांसे में आने के बाद जैसे ही बेरोजगार युवक आरोपियों द्वारा बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर करते थे, गिरोह के सदस्य उससे संपर्क तोड़ लेते थे। सुदूर राज्यों के युवा गिरोह के निशाने पर होते थे, ताकि वे नोएडा आकर थाने में आसानी से शिकायत न कर सकें। कुछ समय पहले आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने के चलते सेंट्रल नोएडा पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आशीर्वाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर 300 से अधिक लोगों के साथ ठगी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें