चाकू संग वाहन चोर गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बबलू खान को गिरफ्तार किया। उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू मिला। बबलू ने कहा कि उसने यह बाइक पांच महीने पहले चुराई थी और वह...

नोएडा। रेकी कर दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने पर्थला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और चाकू बरामद हुआ है। वाहन चोर की पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया निवासी बबलू खान के रूप में हुई है। वर्तमान में वह बरौला गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है, उसे उसने करीब पांच महीने पहले चोरी की थी। इस संबंध में दिल्ली के थाने में ई एफआईआर भी दर्ज है।
बबलू ने बताया कि चोरी का विरोध करने पर वह लोगों को डराने के लिए अपने पास चाकू रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।