Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Lover for Murdering Woman in Salarpur Village

महिला की हत्या मामले में प्रेमी गिरफ्तार

नोएडा में सलारपुर गांव में प्रेमी आनंद कुमार ने प्रेमा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आनंद मध्य प्रदेश भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आनंद का परिवार बरौला में रहता है और उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 30 Sep 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सलारपुर गांव में महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद फरार हुए हत्या आरोपी प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद आरोपी मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंच गया था। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि छतरपुर का आनंद कुमार वर्तमान में बरौला गांव में परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। आनंद चिनाई का काम करता है। बीते साल उसकी मुलाकात बदायूं के चिल्ला निवासी छोटेलाल और उसकी पत्नी प्रेमा से हुई। प्रेमा से जल्द ही आनंद की दोस्ती हो गई। दोस्ती जब प्यार में बदल गई तो दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ और अंतरंग रिश्ते भी बने। पति छोटेलाल को जब प्रेमा की सच्चाई पता चली तो वह उसे लेकर बदायूं चला गया। इसके बाद आनंद बदायूं पहुंचा और प्रेमा को लेकर भाग आया। प्रेमा के बच्चे गांव में ही रह रहे थे।

आनंद ने कई जगह ठिकाने बदलने के बाद 27 नवंबर को सलारपुर गांव स्थित अभय सिंह के मकान में किराये पर कमरा लिया। सप्ताह में कुछ दिन आनंद बरौला में अपने परिवार के साथ रहता तो कुछ दिन प्रेमा के साथ रहता। आनंद की पत्नी को जब पति के अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो उसने यह बातें उसके भाई और बहनोई को बता दी। भाई और बहनोई शाहबेरी में रहते हैं। इसके बाद शाहबेरी में पंचायत हुई, जिसमें आनंद के बहनोई और भाई समेत अन्य लोग शामिल हुए। पंचायत में तय हुआ कि आनंद अब प्रेमा के साथ नहीं, बल्कि परिवार के साथ ही रहेगा। जब आनंद ने यह बात प्रेमा को बताई तो वह शादी की जिद करने लगी। 25 सितंबर को आनंद और प्रेमा के बीच इसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान आनंद ने प्रेमा की गला दबाकर हत्या कर दी और बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर फरार हो गया। कमरे से बदबू आने पर मकान के केयरटेकर लाला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला के शव को इसके बाद बाहर निकाला गया और आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। हत्या के बाद आनंद छतरपुर भाग गया और करीबियों के यहां कई दिन तक छिपा रहा। उसके करीबियों और रिश्तेदारों पर जब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया तो वह नोएडा आया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें