एमआईपी बाइक घोटाले में वांछित 25 हजार का इनामी कलेक्शन एजेंट गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद से एमआईपी बाइक घोटाले के आरोपी प्रवीण कर्दम को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले पांच साल से फरार था और एक फर्जी कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये जुटाए थे। पुलिस ने आरोपी की...
- पुलिस की संयुक्त टीमों ने गाजियाबाद से की आरोपी की गिरफ्तारी - पांच साल से फरार चल रहा था आरोपी
नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। एमआईपी बाइक घोटाले के आरोपी को नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-58 पुलिस, सेंट्रल नोएडा सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी की। लंबे समय से फरार रहने के चलते आरोपी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के डासना निवासी प्रवीण कर्दम के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजेश खंडवाल ने मैपल इनोवेटिव प्रमोटर्स बाइक कैप्स के नाम से एक कम्पनी बनाई थी। जिसमें वह एक बाइक लगाने के लिए लोगों से 62 हजार सौ रुपये जमा करवाता था। निवेशक को इसके एवज में प्रतिमाह दस हजार रुपये मिलने की बात कही जाती थी। पांच हजार रुपये कमीशन और कंपनी में काम करने पर दस हजार रुपये अतिरिक्त मिलने का वादा निवेशकों से किया जाता था। प्रवीण भी कंपनी में प्रमोटर और कमीशन एजेंट था। उसके द्वारा कई करोड़ रुपये एकत्र किए गए। कमीशन का पैसा आने पर आरोपी ने अपना एक निजी बैंक में खाता खुलवाया। उसने कंपनी में करीब एक साल तक काम किया। इस दौरान प्रवीण ने करीब 11 लाख रुपये कमाए। आरोपी को यह पहले से ही पता था कि उसकी कंपनी फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। अंत में कंपनी निवेशकों का पैसा लेकर भाग गई। प्रवीण ने भी कई निवेशकों के रुपये कंपनी में लगवाए थे, ऐसे में गिरफ्तारी के डर से उसने भी नोएडा छोड़ दिया। बीते पांच सालों से आरोपी अलग-अलग ठिकानों पर पहचान बदलकर रह रहा था। शुक्रवार को जब वह किसी काम से अपने मूल निवास स्थान पर आया तभी मुखबिर से मिली सूचना पर टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। इस मामले में प्रवीण के कई साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। कई अन्य इनामी आरोपी अभी भी इस मामले में फरार चल रहे हैं। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में सात केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।