Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Five Criminals Involved in Factory Theft

एनसीआर की फैक्टरियों में चोरी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में फेज-2 पुलिस ने एनसीआर की फैक्टरियों से चोरी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीन बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों का पीछा किया, जिसमें एक बदमाश घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 6 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
एनसीआर की फैक्टरियों में चोरी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, संवाददाता। फेज-2 पुलिस ने एनसीआर की फैक्टरियों से चोरी करने वाले पांच बदमाशों रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस की टीम रविवार सुबह कचहरी कट पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार आई। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने कार छोड़ दी और एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान जिला हापुड़ के मोहल्ला कन्हैयापुरी निवासी विनेश के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और 5,500 रुपये बरामद हुए। अन्य दो बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा गया। उनकी पहचान गांव आगरबस्ती निवासी जफर और अलीगढ़ के गांव ऐहक निवासी आकाश के रूप में हुई। उनके पास से चोरी के माल की बिक्री के 15 हजार रुपये मिले। पुलिस ने बदमाशों से कुल सात एल्युमीनियम प्लेट, तीन एल्युमीनियम पाइप, एक एल्युमीनियम फ्रेम बरामद किए। इसके अलावा चोरी के सामान की बिक्री से मिले 30 हजार रुपये, कार, एक पिकअप गाड़ी और एक चाकू भी बरामद हुआ है। घायल बदमाश विनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बदमाशों को शनिवार शाम ही दबोच लिया गया था। उनकी पहचान बिहार के गांव धांग सिरसी निवासी सचिन और जिला बदायूं के मोहल्ला फकीरन निवासी अब्दुल गनी के रूप में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें