Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Drug Trafficker with 9 2 kg of Opium

नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले धमेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 9 किलो 200 ग्राम अफीम पोस्त डोडा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 25 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोएडा। सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से पुलिस ने मंगलवार को नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से नौ किलो 200 ग्राम अफीम पोस्त डोडा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत ढाई लाख रुपये के करीब है। आरोपी की पहचान बरेली के आंवला निवासी धमेंद्र कुमार के रूप में हुई। उसके खिलाफ सेक्टर-63 थाने में एनडीपीएस ऐक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बीते एक साल से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। पोस्त मुख्यत: अफीम के लिए बोया जाता है। कच्चे डोडे पर तेज चाकू से धारियां बनाने पर एक प्रकार का दूध निकलता है, जो सूखकर गाढ़ा होने पर खुरच लिया जाता है। यही अफीम है। पोस्त के सूखे फल के छिलके को डोडा कहते हैं, जिसे पानी में भिगोकर शेष रहे अफीम के निर्यास को घोलकर निकाल लिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें