सेक्टर-18 की आठ मंजिला इमारत में आग लगी, जान बचाने में 22 लोग घायल
नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एक व्यावसायिक भवन में मंगलवार सुबह एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। धुएं से बचने के लिए 22 लोग बिल्डिंग से कूद पड़े, जिनमें से कई घायल हो गए। दमकल विभाग ने 170 से अधिक लोगों...
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-18 स्थित आठ मंजिला व्यावसायिक भवन में मंगलवार सुबह भूतल पर बने रियल एस्टेट के कार्यालय में एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। पूरे भवन में धुआं भर गया। दम घुटने और जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदकर 22 लोग घायल हो गए। ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दमकल विभाग ने 170 से अधिक लोगों को बचाकर पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। सेक्टर-18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा भवन के सभी तलों पर विभिन्न कंपनियों के कार्यालय हैं। इनमें 300 से अधिक लोग काम करते हैं। भवन के भूतल पर दुकान नंबर-5 में रियल एस्टेट का कार्यालय है। इसी कार्यालय में लगे एसी का कंप्रेसर सुबह करीब 11.30 बजे फट गया और आग लग गई। 11:48 बजे दमकल विभाग को आग लगने और लोगों के फंसे होने की सूचना दी गई। मौके पर आठ गाड़ियों और हाईड्रोलिक लिफ्ट के साथ फायर सर्विस यूनिट पहुंची। आग भूतल पर सीढ़ियों के निकट लगी होने के चलते ऊपर की मंजिलों में फंसे लोग नीचे नहीं उतर सके। धुएं से उनका दम घुटने लगा। जान बचाने के लिए लोग भवन के पिछले हिस्से में बनी खिड़कियों के शीशे तोड़कर पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल से नीचे कूदने लगे। भवन के मुख्य द्वार पर हाईड्रोलिक लिफ्ट और पिछले हिस्से में सीढ़ियां लगाकर लोगों को बचाया गया। ऊंचाई से गिरकर कई लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस के जरिये कैलाश अस्पताल, जिला अस्पताल और विनायक अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में ऊपर से कूदने के बाद किशोर, अभिनव और विकास की हालत गंभीर है। इसके अलावा इनायत नामक युवती भी ऊपर से गिरी थी। हालांकि, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दमकलकर्मियों ने भवन में फंसे करीब 170 लोगों को बचाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलने के करीब चार मिनट में टीम पहुंच गई थी। 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। फायर एनओसी के संबंध में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।