Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Nursing Staff Seek Promotion Deputy CM Approached

सांसद ने उपमुख्यमंत्री से नियमित पदोन्नति की मांग की

नोएडा के बाल चिकित्सालय के नर्सिंग संवर्ग के अधिकारियों ने नियमित पदोन्नति की मांग उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की है। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पत्र लिखकर बताया कि कर्मियों की पदोन्नति पांच साल से लंबित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 Aug 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा। बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान के नर्सिंग संवर्ग के अधिकारियों की नियमित पदोन्नति की मांग प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की है। उन्होंने इसके लिए 17 अगस्त को पत्र लिखा है। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बाल चिकित्सालय के गैर शैक्षणिक और नर्सिंग संवर्ग कर्मियों के लंबे समय से पदोन्नति नहीं होने की बात पत्र के माध्यम से बताया है। इस मामले में विभागीय स्तर पर नियम संगत कार्य की मांग की है। बाल चिकित्सालय के कर्मियों ने स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा से इस मामले में मुलाकात की थी, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सांसद ने यह मांग की है। बाल चिकित्सालय गैर शैक्षणिक और नर्सिंग संवर्ग की एक बार भी पदोन्नति नहीं हुई है। जबकि पांच साल से ज्यादा समय से कर्मी इसकी मांग करते रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें