Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Metro Sends Revised DPR for Greater Noida West Metro to Central Government

ग्रेनो वेस्ट मेट्रो की डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। इस परियोजना से लाखों लोगों को लाभ होगा। रूट 17 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 5 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार को भेज दी है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस लाइन के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को फायदा होगा। यूपी कैबिनेट ने बीते दिनों इस रूट की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दे दी थी। इस रूट पर 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रूट करीब 17 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी लागत भी करीब तीन हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। अब इस संशोधित डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस रूट की डीपीआर को मंजूरी के लिए पांच फरवरी को यूपी सरकार के पास भेजा था। यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है। एनएमआरसी अधिकारियों का दावा है कि इस रूट पर मेट्रो चलने से 130 मीटर रोड पर लग रहे जाम में कमी आएगी। अधिकारियों ने बताया कि अब इस डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। अगर केंद्र सरकार के स्तर से जल्द ही मंजूरी मिल जाती है तब भी अगले साल के अंत तक ही काम शुरू हो पाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो चलने की शुरुआत में करीब सवा लाख राइडरशिप इस रूट पर रहेगी। इस रूट पर मेट्रो चलाने के लिए लोग करीब 10 साल से मांग कर रहे हैं। अब भी औसतन हर महीने मेट्रो चलाने के लिए ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। फ्लैट खरीदारों की संस्था नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि मेट्रो चलने से ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

----

सेक्टर-61 इंटरचेंज स्टेशन बनेगा

इस रूट पर अब सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेनो वेस्ट जाने एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी। लोगों को मेट्रो बदलने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ेगा। ऐसे में यह इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। अब लोगों को दिल्ली जाने के लिए मेट्रो लेने को सेक्टर-51 पर नीचे उतरकर पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेक्टर-61 से बिना उतरे दिल्ली की ओर जा सकेंगे।

-----

2991 करोड़ 60 लाख रुपये का खर्चा आएगा

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर मेट्रो चलाने पर 2991 करोड़ 60 लाख रुपये का खर्च आएगा। रूट बढ़ने और दो स्टेशन अतिरिक्त बनने से इसकी लागत करीब 794 करोड़ रुपये बढ़ गई है। पहले लागत 2197 करोड़ रुपये तय की गई थी। इस बार मेट्रो का, जो रूट बनाया गया है, वह पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। पहले 14.958 किलोमीटर लंबा रूट बनाया गया था, जो अब 17. 435 किलोमीटर लंबा हो गया है।

-----

इन स्थानों पर स्टेशन बनेंगे

ग्रेनो वेस्ट जाने वाली एक्वा मेट्रो लाइन पर पहला स्टेशन सेक्टर-61 में बनाया जाएगा। इसके बाद सेक्टर-70, सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, इकोटेक सेक्टर-12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2, ग्रेनो सेक्टर-3, ग्रेनो सेक्टर-10, ग्रेनो सेक्टर-12 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-चार में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

---- वर्जन

ग्रेनो वेस्ट जाने वाली एक्वा मेट्रो लाइन की संशोधित डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेज दी है। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे लाखों लोगों का सफर आसान होगा।

-लोकेश एम, एमडी, एनएमआरसी

----

मेट्रो का काम जल्द शुरू कराया जाएगा : सांसद

ग्रेनो वेस्ट की मेट्रो का काम आज एक कदम और आगे बढ़ गया। प्रयास रहेगा कि डीपीआर को जल्द से जल्द स्वीकृत कराकर मेट्रो के निर्माण का काम शुरू कराया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से पैरवी की जाएगी।

डॉ. महेश शर्मा, सांसद, गौतमबुद्ध नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें