जीआईपी मॉल में आई महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दी
- चौथी मंजिल की इमरजेंसी एग्जिट गेट की सीढ़ियों से कूदकर आत्महत्या की -
नोएडा, संवाददाता। दिल्ली के करावल नगर से नोएडा घूमने आई महिला ने बुधवार देर रात सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 36 वर्षीय आकांक्षा सूद के रूप में हुई। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आकांक्षा का विवाह वर्ष 2017 में दिल्ली निवासी युवक से हुआ था। शादी के 15 दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद रहने लगा। आकांक्षा मायके में आकर रहने लगी। पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। बुधवार रात सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई और भाभी ने पुलिस को बताया कि तलाक के केस के चलते आकांक्षा मानसिक तनाव में रहती थी। उसका उपचार भी चल रहा था। बुधवार शाम करीब चार बजे वह घर पर मोबाइल फोन छोड़कर निकल गई थी। रात में सूचना मिली कि उसने जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी से पता चला है कि आकांक्षा नौ बजकर 55 मिनट पर अकेली ऊपर की तरफ जा रही थी। 10 बजे वह नीचे कूद गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पर्स में मिले आधार कार्ड और पेन कार्ड से शिनाख्त हुई। पुलिस का कहना है कि आकांक्षा ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।