Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Leads Uttar Pradesh in PF E-Nomination with 5 77 Lakh Registrations

पीएफ ई नॉमिनेशन में गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में अव्वल

-अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक पीएफ ई नॉमिनेशन हुए हैं -जो कर्मचारी रह गए

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 31 Dec 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पीएफ ई-नॉमिनेशन में गौतमबुद्ध नगर पूरे प्रदेश में अव्वल है। क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार 7.20 लाख पीएफ खाता धारकों में से 5.77 लाख लोगों ने ई नॉमिनेशन करा लिया है। यह संख्या पूरे प्रदेश के पीएफ कार्यालयों में सर्वाधिक है। सेक्टर-24 स्थित क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन के अनुसार, बीते छह माह में ई-नॉमिनेशन में तेजी आई है। जिले की 11500 कंपनियों के 5.77 लाख लोगों ने ई-नॉमिनेशन करा लिया है। ई-नॉमिनेशन न कराने कर्मचारियों के लिए कार्यशाला और बैठक की जा रही है। इसके साथ ही कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने कहा कि पीएफ ई-नॉमिनेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएफ खाता धारक के निधन होने की स्थिति में पीएफ, पेंशन, बीमा लाभ समेत भविष्य निधि अन्य सेवाओं में ऑनलाइन दावे निपटारे के लिए ये अनिवार्य है।

घर बैठे कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन

क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन के अनुसार ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। व्यक्ति घर बैठे इसे पूरा कर सकता है। ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉगइन करें। इसके बाद सर्विस टैब में ड्रॉप-डाउन मेनू से फॉर इम्पलॉईज टैब पर क्लिक करें। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और पासवर्ड के साथ इसे लॉग इन करें। मैनेज टैब में, ई-नॉमिनेशन चुनें। यहां स्थाई पता दर्ज करें। परिवार की जानकारी के लिए नामित व्यक्ति की जानकारी दर्ज करें और सुरक्षित पर क्लिक करें। इसके बाद ई-साइन पर क्लिक करें। अपने आधार का नंबर दर्ज करें। इस प्रक्रिया को करते ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें। इस प्रक्रिया को करने के बाद ई नॉमिनेशन हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें