Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Launches First-Come-First-Serve Booking for Attractive Vehicle Numbers
आकर्षक नंबर बुक कराने का मौका
नोएडा में हल्के वाहनों के लिए आकर्षक नंबरों की दूसरी नीलामी के नतीजे 11 मई को आए। अब बचे नंबर बिना नीलामी के पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किए जा सकते हैं। लोग www.parivahan.gov.in पर नीलामी के...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 12 May 2025 06:57 PM

नोएडा। हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16ईवाई के आकर्षक नंबरों की दूसरी बार की नीलामी के नतीजे 11 मई को जारी हो गए थे। अब बचे आकर्षक नंबर बिना नीलामी के वाहन मालिक पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक कर सकते हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारिक वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर लोग नीलामी के नतीजे देख सकते हैं। पहली और दूसरी बार की नीलामी के बाद बचे आकर्षक नंबर सीधे वेबसाइट पर जाकर बुक किए जा सकते हैं। यह नंबर निर्धारित आधार मूल्य पर उपलब्ध हैं। इसमें जो व्यक्ति पहले नंबर बुक कर लेगा, उसके वाहन के लिए उसे पंजीकृत कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।