टीबी रोगी खोज अभियान 100 दिनों तक चलेगा
नोएडा में 100 दिनों तक टीबी रोगी खोज अभियान शुरू किया गया है। जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में विभिन्न संस्थानों में स्क्रीनिंग की जाएगी। हाल ही में सेक्टर-67 में एक टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया,...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 18 Jan 2025 06:31 PM
नोएडा। टीबी रोगी खोज अभियान 100 दिनों तक चलेगा। जनवरी से शुरू इस अभियान में कंपनियों, अनाथ आश्रम, वृद्धा आश्रम, जेल सहित अन्य संस्थाओं में स्क्रीनिंग की जाएगी। इस क्रम में शनिवार को सेक्टर-67 स्थित ओरिएंट फैशन एक्सपोर्ट में टीबी जांच शिविर का आयोजन कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। लक्षण के आधार पर संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई। जिला टीबी अधिकारी डॉ. आरपी सिंह बताया कि अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर शिविर लगाकर मरीजों की पहचान की जाएगी। इससे संबंधित जांच और इलाज निशुल्क होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।