Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida International Airport to Establish CNG Stations for Enhanced Passenger Services

नोएडा एयरपोर्ट परिसर में सीएनजी स्टेशन बनेंगे

-यापल ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से समझौता किया -अप्रैल में व्यावसायिक विमानों की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 12 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा एयरपोर्ट परिसर में सीएनजी स्टेशन बनेंगे

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) स्टेशन बनेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट बना रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ समझौता किया है। आईजीएल एयरपोर्ट के पश्चिमी क्षेत्र में एक और एयरसाइड क्षेत्र में दूसरा सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगा, ताकि यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट से अप्रैल में व्यावसायिक विमानों की उड़ानें प्रस्तावित हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर बिजली, पानी और ईंधन समेत सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने पर बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में आईजीएल एयरपोर्ट परिसर में गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क भी विकसित करेगा, जिससे सीएनजी स्टेशनों के बीच में कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी। इस साझेदारी में पाइप लाइन इंफ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे विभिन्न फूड और बेवरेज आउटलेट्स (खानपान वाले स्थान), लाउंज, टर्मिनल और सहायक एयरपोर्ट भवनों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति हो सके। सीएनजी स्टेशन से कैब समेत वाहनों से आने वाले यात्रियों को परिसर में ही ईंधन उपलब्ध हो जाएगा। परिसर में बन रहे पांच सितारा होटल और अन्य लाउंज में पीएनजी की आपूर्ति भी आसानी से हो सकेगी।

यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि आईजीएल के साथ यह साझेदारी स्थायी और भविष्य के लिए तैयार एयरपोर्ट बनाने की यात्रा में एक और कदम है। एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा। एयरपोर्ट की क्षमता प्रति वर्ष 12 मिलियन यात्रियों को संभालने की होगी। चौथे चरण की समाप्ति पर एयरपोर्ट 70 मिलियन यात्रियों का प्रबंधन करने के लिए सक्षम होगा, जिससे यह क्षेत्र का एक प्रमुख हब बन जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।