Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida IAS Aspirants Assaulted by PG Owner over Food Demand

पीजी संचालक ने दो भाइयों को बेरहमी से पीटा

-भोजन मांगने पर पीड़ितों का हॉस्टल संचालक से विवाद हुआ -फेज-1 थाने में पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 7 Dec 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, संवाददाता। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तैयारी कर रहे दो भाइयों को पीजी संचालक से भोजन मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि संचालक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला गोंडा के गांव मनहना निवासी शिवम शर्मा ने फेज-1 पुलिस को बताया कि वह और उनका भाई सिवांश शर्मा दोनों दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रहे हैं। वर्तमान में दोनों सेक्टर-15 स्थित एक पीजी में रहते हैं। तीन दिसंबर को उन्होंने 12 हजार रुपये प्रतिमाह पीजी में कमरा लिया था। पांच दिसंबर को भोजन मांगने पर पीजी संचालक से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद संचालक और उनके चार साथियों ने मिलकर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। यही नहीं, आरोपियों ने उन्हें कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा। जहां पर कैमरा नहीं था। शिकायतकर्ता का दावा है कि पीजी में रहने वाले युवक-युवतियों को इतना डर है कि कोई भी इनके खिलाफ गवाही नहीं देने को तैयार नहीं है। आरोपियों ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीजी संचालक और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें