Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Hospital Launches Multiplex PCR Testing for Various Viral Infections

एक ही नमूने से कई वायरस की जांच शुरू

नोएडा के बाल चिकित्सालय में मल्टीप्लेक्स पीसीआर जांच शुरू की गई है, जिससे एक नमूने से कई बीमारियों के वायरस की पहचान की जा सकेगी। इसमें एच1एन1, डेंगू सीरोटाइप और स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 8 Jan 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान में मल्टीप्लेक्स पीसीआर की जांच शुरू कर दी गई है। इसके तहत एक ही नमूने से अलग-अलग बीमारियों के वायरस की जांच की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग मशीन और रसायन का इस्तेमाल नहीं करना होगा। वर्तमान में बाल चिकित्सालय में इस विधि के तहत एंफ्लूएंजा एच1एन1, एंफ्लूएंजा ए, बी, एचएचएन2 समेत अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है। स्क्रब टाइफस की जांच भी इसी के तहत की जा रही है। अस्पताल में कैंसर मरीजों की साइटमैकोला, डेंगू सीरोटाइप समेत कई अन्य जांच भी शुरू कर दी गई हैं। डेंगू सीरोटाइप के तहत डेन वन, टू, थ्री और फोर की जांच की जा रही है, जिससे तहत इस बीमारी के अलग-अलग स्ट्रेन की पहचान करने में मदद मिल रही है। अब डेंगू सीरोटाइप के 450 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इन जांचों के लिए पहले अस्पताल को दूसरी लैब पर निर्भर रहना पड़ता था। अब ये सभी जांच अस्पताल में ही हो रही हैं, जिससे जांच रिपोर्ट जल्दी मिल रही हैं। वहीं, मरीजों को निजी लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है। बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर संस्थान के माइक्रोबायलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. सुमी नंदवानी ने बताया कि भविष्य में कई अन्य जांच शुरू की जाएंगी।

डेंगू और स्क्रब टाइफस पर शोध चल रहा

डेंगू और स्क्रब टाइफस बीमारी की गंभीरता पर अस्पताल में शोध चल रहा है। शोध में इसके क्या कारण हैं, किस तरह यह मरीज को प्रभावित करता है समेत कई पहलुओं की बारीकियों को समझने की कोशिश डॉक्टर करेंगे। इसी साल शोध का परिणाम आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें