Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Homebuyers Protest Against Registry Delays with Car Rally on December 7

रजिस्ट्री न होने के विरोध में खरीदार कार रैली निकालेंगे

नोएडा में 24 से अधिक सोसाइटियों के लोग 7 दिसंबर को रजिस्ट्री न होने के विरोध में कार रैली निकालेंगे। फ्लैट खरीदार 10-15 साल से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं। 27 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 24 Nov 2024 06:46 PM
share Share

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की 24 से अधिक अलग-अलग सोसाइटियों के लोग रजिस्ट्री न होने के विरोध में सात दिसंबर को कार रैली निकालेंगे। रैली निकालने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले फ्लैट खरीदार 27 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर भी प्रदर्शन करेंगे। नोएडा में फ्लैट पाने और रजिस्ट्री के लिए लोग 10-15 साल से इंतजार कर रहे हैं। बिल्डर, प्राधिकरण अधिकारियों और जनप्रतिनधियों के यहां चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। खरीदारों का कहना है कि 90 प्रतिशत से लेकर पूरा पैसा देने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं हो रही है। फ्लैट खरीदारों ने प्रदर्शन और कार रैली को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं। फ्लैट खरीदार गिरीश कपूर ने बताया कि उनके जैसे हजारों फ्लैट खरीदार रजिस्ट्री के लिए वर्षों से धक्के खा रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसी क्रम में 27 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में 24 से अधिक सोसाइटियों के घर खरीदार शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही और गलत नीतियों के कारण बिल्डर मौज में हैं और फ्लैट खरीदार धक्के खा रहे हैं।

आठ महीने में 1800 फ्लैट की हुई रजिस्ट्री, 460 करोड़ रुपये हुए जमा

फ्लैट खरीदारों की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लाई गई अमिताभकांत समिति की सिफारिशों को 21 दिसंबर 2023 को लागू कर दिया गया था। इसके बाद जनवरी महीने से प्राधिकरण अधिकारियों ने बिल्डरों के साथ बैठक कर उनसे इस पैकेज पर सहमति देते हुए कुल बकाये में 25 प्रतिशत राशि जमा करने के निर्देश दिए थे। अब तक 57 में से करीब 46 परियोजना के बिल्डर ने ही 460 करोड़ रुपये जमा किए हैं। इसमें कुल बकाये में 25 प्रतिशत या इससे कम राशि देने वाले दोनों तरह के बिल्डर शामिल हैं। इन परियोजनाओं में करीब 2700 फ्लैट की रजिस्ट्री हो जानी चाहिए जिसमें से 1800 फ्लैट की ही रजिस्ट्री हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें