ऑफिस के लिए घर से निकली युवती लापता, अपहरण की आशंका
-पंजाब के गुरदासपुर जिले के युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप -सिरफिरे

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट निवासी युवती तीन दिन पहले घर से ऑफिस के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी। मां ने पंजाब के गुरदासपुर निवासी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने और बात न मानने पर पंजाब के आतंकवादियों से हत्या कराने की धमकी देने के आरोप में सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एमबीए करने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कंपनी में काउंसलर है। इससे पूर्व बेटी उत्तम नगर में कोचिंग करने जाती थी। जहां पर उसकी मुलाकात पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी सुशांत से हुई।
आरोपी ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर नए-नए लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। उसकी बेटी की इच्छा के विरुद्ध शादी करने के लिए दबाव बनाया। उसकी बेटी ने उसके हथकंडे से परेशान होकर उसके साथ दोस्ती करने से मना किया तो वह उसके साथ जबदरस्ती करने लगा। यही नहीं, आरोपी ने फोन करके कहा कि उसके पंजाब के आतंकवादियों से संबंध हैं। अगर उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसकी मां और भाई की हत्या करवा देगा। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी ने घर पर यह बात बताई। इसके बाद दो मई को आरोपी ने युवती की मां को फोन करके धमकी दी कि वह उनकी बेटी को उठाकर ले जाएगा। इस धमकी से बेटी डरी हुई थी। उनकी बेटी छह मई को घर से यह कह कर गई कि वह ऑफिस जा रही है, लेकिन लौटकर नहीं आई। पीड़िता ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी का सुशांत ने अपहरण कर लिया है। उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।