Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Friday Prayers Muslim Community Condemns Terrorism Emphasizes Peace

शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई जुमे की नमाज

नोएडा में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि इस्लाम हिंसा की इजाजत नहीं देता। युवाओं में आतंक के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 9 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई जुमे की नमाज

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुक्रवार को सेक्टर आठ के जामा मस्जिद समेत जिले की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान पुलिसबल भारी संख्या में मस्जिदों के आसपास मौजूद रहा। ड्रोन से भी आसपास के जगहों पर नजर रखी गई। जुमे की नमाज में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। नमाज अदा करने आए लोगों ने आतंकवाद की निंदा की और कहा कि इस्लाम किसी भी तरह की हिंसा या बेकसूरों की हत्या की इजाजत नहीं देता। जो लोग इस्लाम के नाम पर आतंक फैला रहे हैं, वो इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।

पाकिस्तान की सरजमीं से बार-बार जो हमले होते हैं, वो इंसानियत के खिलाफ हैं और हमें इसकी खुलकर मुखालफत करनी चाहिए। इस दौरान कहीं भी प्रदर्शन नहीं हुआ। सेक्टर-10 के 45 वर्षीय रसीद अहमद ने कहा हमें अपने फौजियों पर गर्व है। खास बात यह रही कि इस बार मुस्लिम युवाओं में एक नई जागरूकता दिखी। कई युवाओं ने कहा कि अब वे सोशल मीडिया के जरिए आतंक के खिलाफ मुहिम चलाएंगे। जुमे की नमाज के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात किया गया था। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई और हर गतिविधि पर नजर रखी गई। डीसीपी नोएडा ने कहा कि शहर में पूरी तरह अमन-शांति बनी हुई है। मुस्लिम समाज ने सहयोग दिया और किसी भी तरह की अफवाह या नफरत फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें