Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida ESIC Hospital Cleaners Strike for Full Wages and Bonus

पूरा वेतन और बोनस देने की को लेकर हड़ताल

नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल के सफाईकर्मी दो दिनों से हड़ताल पर हैं, वेतन और बोनस में कटौती के खिलाफ। 120 संविदा सफाईकर्मी ठेकेदार पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने दीवाली पर पूरी राशि नहीं दी। हड़ताल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 17 Nov 2024 05:23 PM
share Share

नोएडा। पूरा वेतन और बोनस देने की मांग को लेकर सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल के सफाईकर्मी दो दिनों से हड़ताल पर हैं। सफाईकर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार ने दीवाली में वेतन के साथ ही बोनस में भी कटौती की थी। अभी तक पूरी राशि नहीं दी है। ईएसआईसी अस्पताल परिसर में संविदा पर कार्यरत 120 सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। दो दिनों से सभी वहीं टेंट लगाकर रह रहे हैं। संविदाकर्मियों ने ठेकेदार की शिकायत सेक्टर-24 थाने में भी की है। इनके हड़ताल पर जाने से अस्पताल की सफाई का पूरा काम स्थायी कर्मियों पर आ गया है, जिससे अस्पताल की सफाई प्रभावित हो रही है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पूरा वेतन और बोनस नहीं मिलेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी। ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नियमानुसार कर्मचारियों के वेतन और बोनस देने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें