जिला तैराकी प्रतियोगिता शुरू
नोएडा, दो दिवसीय जिला तैराकी प्रतियोगिता सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल में रविवार से शुरू

नोएडा। दो दिवसीय जिला तैराकी प्रतियोगिता सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल में रविवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता में जिले के 300 से अधिक तैराक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तैराक प्रदेश तैराकी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला तैराकी की फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। सोमवार को भी प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे। सभी वर्गों के पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले तैराक प्रदेश तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करेंगे। प्रतियोगिता इसी महीने के अंत में खेली जाएगी। जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानक के स्वीमिंग पूल में स्पर्धाएं खेली जा रही हैं।
तैराक बेहतर प्रदर्शन के लिए दमखम दिखा रहे हैं। प्रदेश तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराकों के नाम इसी हफ्ते घोषित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।