Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida DCP Suspends Police Station Chief Mohit Balyan Over Misconduct and Assault Allegations

काम में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित

नोएडा में डीसीपी सेंट्रल ने सेक्टर-85 चौकी प्रभारी मोहित बालियान को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने दो व्यक्तियों के साथ मारपीट की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 4 March 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
काम में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने उच्चाधिकारियों को सही समय पर पूर्ण जानकारी न देने और काम के प्रति लापरवाही बरतने पर सेक्टर-85 चौकी प्रभारी मोहित बालियान को निलंबित कर दिया। उपनिरीक्षक मोहित पर अनुशासन हीनता करने का भी आरोप है। उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने चौकी प्रभारी पर चौकी के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया था। एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि विकास और रोहन पेमेंट बैंक का काम कर रहे थे। इसी दौरान तीन पुलिसकर्मी आए और दोनों को उठाकर सेक्टर-85 चौकी ले गए। विकास और रोहन से बिना पूछताछ किए चौकी के अंदर उन्हें लात और घूसों से मारा गया। आरोप है कि दोनों के मालिक अमित पहुंचे तो उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। अमित का सिर शीशे में मारा गया, जिससे शीशा टूट गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मामले की शिकायत करने पर पीड़ितों को दोबारा उठाने और गलत केस में फंसाने की धमकी दी। धमकी देने वाले तीनों पुलिसकर्मियों का नाम भी शिकायती पत्र में लिखा है। इसी मामले में चौकी प्रभारी मोहित बालियान पर कार्रवाई होने की बात कही जा रही है। शिकायतकर्ता के मुताबिक जिस समय यह पूरी घटना हुई, उस समय चौकी प्रभारी ने शराब का सेवन भी कर रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें