उद्यान विभाग की दो एजेंसियों पर जुर्माना
नोएडा के सीईओ ने शहर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गईं, जिसके लिए एजेंसियों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने उद्यान कर्मियों की हाजिरी के...
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण के सीईओ ने शुक्रवार को शहर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने दो स्थानों पर कमियां मिलने पर एजेंसियों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा काम में लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। सीईओ ने उद्यान कर्मियों की हाजिरी के लिए फेस ऐप शुरू करने के निर्देश दिए। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम को निरीक्षण के दौरान पार्कों में बहुत जगहों पर पौधे नहीं मिले। कई जगहों पर पौधे मुरझाए मिले। इसके अलावा अनुबंध के तहत जितने माली पार्कों में होने चाहिए, वे भी कम संख्या में थे। सेक्टर-33 से 36 तक निरीक्षण के दौरान उन्होंने हरियाली में कमी मिलने पर एजेंसी एम के लैंडस्केपर एंड नर्सरी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ सेक्टर-91 औषधीय पार्क पहुंचे। यहां भी रखरखाव सही नहीं मिला। औषधीय पौधे बहुत ही कम संख्या में मिले। पौधों के नाम के साथ उनकी प्लेट भी नहीं लगी थी। सीईओ ने यहां पर भी एजेंसी पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। पार्क में क्योस्क की स्थिति बहुत खराब मिली। सीईओ ने पार्क के फूड प्लाजा स्थित हॉल में एक छोटी औषधीय पौधों से जुड़ी नर्सरी विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेक्टर-94 में बन रहे वेस्ट टू वंडर पार्क के काम की प्रगति और सजावट मामले में भी नाराजगी जताई। उन्होंने देखा कि यहां काम व सौंदर्यीकरण प्राकृतिक रूप से नहीं किया जा रहा है। निर्देश दिया कि सौंदर्यीकरण कुछ इस तरह से किया जाए कि जन सामान्य को देखने पर जंगल का आभास हो। इसके साथ ही सीईओ ने दिसंबर में प्रस्तावित गुलदावदी शो की तैयारी के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एसीईओ वंदना त्रिपाठी और उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।