Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Car Showroom Heist 3 4 Lakh Stolen by Two Intruders

कार के शोरूम का लॉकर तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपये चोरी

नोएडा के सेक्टर-11 में एक कार कंपनी के शोरूम से दो चोरों ने दीवार फांदकर अलमारी का लोक तोड़कर 3.4 लाख रुपये चुरा लिए। घटना 15 फरवरी को हुई जब गार्ड गेट पर तैनात थे। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 22 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
कार के शोरूम का लॉकर तोड़कर साढ़े तीन लाख रुपये चोरी

- कंपनी की दीवार फांदकर आए दो लोगों ने अलमारी का लोक तोड़कर की वारदात - सेक्टर-11 स्थित शोरूम में लगे सीसीटीवी में 15 फरवरी को कैद हुई चोरी की घटना

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-11 स्थित एक कार कंपनी के शोरूम से करीब साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गए। कंपनी के गेट पर दो गार्ड भी तैनात थे। दो चोर पीछे की दीवार से आए और शोरूम में घुसकर लॉकर तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में थाना सेक्टर-24 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंपनी अधिकारी नरेंद्र बिष्ट ने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी को वह शाम के समय अपनी ड्यूटी समाप्त करके कैश काउंटर बंद कर घर चले गए। जब 16 फरवरी को सुबह आए तो देखा कि कैश काउंटर का शीशा निकला हुआ है और काउंटर के अंदर स्थित लॉकर तोड़ा गया है। फिर वह सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो चोर पीछे की दीवार से आते हुए दिखाई दिए और फुटेज में दिख रहा है कि तीन लाख 40 हजार 300 रुपये चोर निकाल कर ले जा रहे हैं। चोरों ने दीवार पर लगी लोहे की फेंसिंग को काटकर अंदर घुसे थे और सर्विस एरिया में जाकर कैश काउंटर का शीशा तोड़ा था। इसके बाद लॉकर तोड़कर उसमें रखी हुए कैश चोरी कर ली गई। चोर उसी तरफ की दीवार फांदकर वापस भाग गए। पीड़ित के अनुसार, उस समय कंपनी में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड गेट पर थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें