सचल दलों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी
नोएडा में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान सचल दल निगरानी करेंगे। छह से आठ सचल दल जिलास्तर पर बनाए जाएंगे, जिसमें महिला निरीक्षक शामिल होंगे। यह कदम परीक्षाओं को...
नोएडा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान सचल दल निगरानी करेगा। इसके लिए सचल दलों के गठन के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिलास्तर पर कम से कम छह से आठ सचल दल बनाए जाएंगे। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक और शिक्षक-अधिकारी शामिल किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक भी किसी एक दल का नेतृत्व करेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि सचल दल का कोई भी सदस्य अकेले किसी केंद्र में निरीक्षण करने नहीं जाएगा। हर दल में महिला निरीक्षणकर्ता अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। कोई पुरुष सदस्य, बालिकाओं की तलाशी नहीं लेंगे। सचल दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए पुलिस की सहायता ली जाए। यह कदम बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए उठाया जा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।