Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Takes Strict Action Against Allottees with Outstanding Payments

नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं करने पर नौ आवंटियों को नोटिस

नोएडा प्राधिकरण ने उन आवंटियों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है, जिन्होंने भूखंड पर निर्माण नहीं किया और बकाया जमा नहीं किया। नौ आवंटियों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है, जिन पर कुल बकाया 8.2 करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 17 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं करने पर नौ आवंटियों को नोटिस

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता नोटिस देने के बाद भूखंड पर निर्माण नहीं करने और बकाया जमा नहीं करने वाले आवंटियों पर प्राधिकरण अब सख्ती से कार्रवाई करेगा। प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड के ऐसे नौ आवंटियों को अंतिम नोटिस जारी किया है, जिन पर करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये बकाया है। अब बकाया जमा नहीं करने पर प्राधिकरण इनका आवंटन निरस्त कर देगा।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सोमवार को विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि आवासीय भूखंड विभाग में पूर्व से आवंटित भूखंडों पर आवंटी द्वारा भू-उपयोग नहीं करने और लंबे समय से देयताओं का भुगतान नहीं करने के मामले सामने आए। समीक्षा बैठक में सामने आया कि करीब नौ आवंटी ऐसे हैं, जिन पर आठ करोड़ 20 लाख रुपये बकाया है। ऐसे में सीईओ ने निर्देश दिए कि इनको बकाया जमा करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया जाए। भुगतान नहीं होने पर इनका आवंटन निरस्त कर दिया जाए। अधिकारियों ने बताया कि नौ में से एक आवंटी का भूखंड सेक्टर-51 में है और बाकी आठ के सेक्टर-151 में हैं। इनमें सबसे ज्यादा बकाया सेक्टर-151 के 300 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटी अनीता गर्ग पर तीन करोड़ 50 लाख 39 हजार 962 रुपये हैं। इनके अलावा नरेश, आकाश शर्मा, प्रखर सिंघल, अरविंद कुमार, राजषि, नरेश नाथ खन्ना, नरेश कुमार व अफसन रेहान आवंटी हैं, जिनको नोटिस जारी किया गया है।

सीईओ ने आवासीय भूखंड के अलावा अन्य संपत्ति विभागों से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि बकाये दारों को नोटिस जारी किया जाए। जिन आवंटियों को तीन या उससे अधिक बार नोटिस जारी होने के बाद भी बकाया जमा नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ भूखंड आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें