Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Seals Shops Over 50 Crore Dues from Pratik Realtors

बकाया जमा नहीं करने पर प्रतीक बिल्डर की तीन दुकान सील

नोएडा प्राधिकरण ने प्रतीक रियलटर्स इंडिया लिमिटेड की तीन बिना बिकी दुकानों को सील कर दिया है। बिल्डर पर प्राधिकरण के 50 करोड़ 49 लाख रुपये बकाया हैं। इसके बावजूद, बिल्डर ने केवल डेढ़ करोड़ रुपये जमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 19 Oct 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

बकाया जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई प्राधिकरण पर 50 करोड़ रुपये है बकाया

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने सेक्टर-120 स्थित प्रतीक रियलटर्स इंडिया लिमिटेड की बिना बिकी तीन दुकानों को प्राधिकरण ने शनिवार को सील कर दिया। बिल्डर पर प्राधिकरण के 50 करोड़ 49 लाख रुपये बकाया हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जीएच-1, सेक्टर-120 का आवंटन मैसर्स प्रतीक रियलटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में है। यह आवंटन 10 दिसंबर 2009 को किया गया। आवंटी ने 7 जनवरी 2010 को इस भूखंड की रजिस्ट्री भी करा ली। बिल्डर पर 31 दिसंबर 2023 तक प्राधिकरण के 50 करोड़ 49 लाख रुपये बकाया हैं। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों से संबंधित लागू पैकेज के तहत बिल्डर को 25 प्रतिशत धनराशि के तहत महज 12 करोड़ 62 लाख रुपये देने थे। इसके बावजूद बिल्डर ने महज डेढ़ करोड़ रुपये ही जमा कराए। बाकी बकाया जमा करने को लेकर प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन बिल्डर ने पैसा जमा नहीं किया।

नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि बकाया नहीं देने पर शनिवार को बिल्डर की तीन बिना बिकी दुकानों को सील किया गया। ये दुकानें एस-16, एस-25 और एस-26 हैं। एसीईओ ने बताया कि वैसे सितंबर अंत तक बिल्डर पर बकाया राशि 63 करोड़ 69 लाख रुपये हो चुकी है, लेकिन अभी बकाया दिसंबर 2023 के हिसाब से ही मांगा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सोसाइटी में कुल 1530 फ्लैट के लिए ओसी जारी हो चुकी है। इसमें से 1240 फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है, जबकि 290 फ्लैट की बाकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें