Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Authority Seals 13 Towers for Unauthorized Construction

तीन सोसाइटियों में निर्माणाधीन 13 टावर और एक क्लब सील

नोएडा प्राधिकरण ने मानचित्र की वैधता समाप्त होने के बाद भी निर्माण कर रहे तीन बिल्डर परियोजनाओं के 13 टावरों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण ने बताया कि अधिभोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 Oct 2024 08:49 PM
share Share

प्राधिकरण की ओर से जारी नहीं हुआ था अधिभोग प्रमाणपत्र नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने मानचित्र की वैधता समाप्त होने के बाद भी निर्माण करने पर गुरुवार को तीन बिल्डर परियोजनाओं में निर्माणाधीन 13 टावर सील कर दिए। इसके अलावा एक क्लब हाउस और स्टोर को भी सील किया। इस कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मच गया।

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि चार ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के स्वीकृत मानचित्र की वैधता समाप्त होने के बाद भी भवन नियमावली के प्राविधानों के विपरीत और पटटा प्रलेख की नियम शर्तों को ताक पर रखकर परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा था। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर इन बिल्डर परियाजनाओं पर कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-168 में थ्रीसी ग्रुप के लोट्स जिंग प्रोजेक्ट में सात निर्माणाधीन टावर और क्लब हाउस को सील किया। सेक्टर-135 में टुडे होम्स के प्रोजेक्ट राइज रेजिडेंसी में तीन टावर और एक स्टोर को सील किया। इसके अलावा सेक्टर-110 में ग्रेनाइट गेट प्रोपर्टीज के लोटस पनाचे प्रोजेक्ट के तीन टावर सील किए। प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल के अनुसार इन परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण की तरफ से अधिभोग प्रमाणपत्र नहीं जारी किया गया है। स्वीकृत मानचित्रों की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां पर निर्माण कार्य हो रहा था।

--------

इन पर कार्रवाई

1. सेक्टर-168 थ्रीसी के लोट्स जिंग प्रोजेक्ट में सात टावर और निर्माणाधीन क्लब सील किया गया

2. सेक्टर-135 में टुडे होम्स की राइज रेजिडेंसी में तीन टावर और एक स्टोर पर ताला जड़ा गया

3. सेक्टर-110 में ग्रेनाइट गेट प्रोपर्टीज की लोटस पनाचे परियोजना के तीन टावर सील किए गए

एनसीएलटी में मामला विचाराधीन होने की वजह से नहीं हो सकी सीलिंग

नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर-143 स्थित लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स के ब्लोसम जेस्ट प्रोजेक्ट में भी सीलिंग की कार्रवाई करने के लिए गई थी। प्राधिकरण की टीम को सोसाइटी में कोई काम होता हुआ नहीं मिला। इस प्रोजेक्ट का मामला एनसीएलटी में विचाराधीन होने की वजह से सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें