कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के लिए प्रदूषण विभाग से अनुमति नहीं ली
नोएडा प्राधिकरण उद्यानिक कूड़े के निस्तारण के लिए तीन डंपिंग यार्ड बनाने जा रहा है, लेकिन इस हेतु प्रदूषण विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। यह जानकारी एक आरटीआई में सामने आई है। प्राधिकरण को नियमों के...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उद्यानिक कूड़े के निस्तारण के लिए नोएडा प्राधिकरण जिन तीन जगह डंपिंग यार्ड बनाने जा रहा है, उसके लिए प्राधिकरण ने अब तक प्रदूषण विभाग से अनुमति नहीं ली है। यह खुलासा आरटीआई में हुआ है। नोएडा प्राधिकरण ने उद्यानिक कूड़े के निस्तारण के लिए सेक्टर-117, 58 और 150 में डंपिंग यार्ड बनाने के लिए टेंडर जारी कर रखा है। टेंडर दो अप्रैल को खोला जाएगा। खास बात है कि नियमों के तहत यार्ड बनाने की योजना से पहले प्राधिकरण को पर्यावरण संबंधी सभी अनुमति लेनी चाहिए थी लेकिन प्राधिकरण ने ऐसा कुछ नहीं किया। इसका खुलासा आरटीआई में हुआ है। सेक्टर-77 निवासी अमित गुप्ता ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में इस संबंध में आरटीआई लगाई थी। सहायक पर्यावरण अभियन्ता किशन सिंह की ओर से आरटीआई के जबाव में कई जानकारी दी गई है। अमित गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण ने तीनों में से किसी भी स्थान के लिए मंजूरी, एनओसी आदि कुछ नहीं ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।