Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Authority Rs 200 Crore FD Fraud Hawala Trader Arrested

एफडी फ्रॉड मामले में हवाला कारोबारी गिरफ्तार

प्राधिकरण के 200 करोड़ के एफडी फ्रॉड में आरोपी हवाला कारोबारी गिरफ्तार नोएडा। सेक्टर-58

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 18 Oct 2024 11:10 PM
share Share

प्राधिकरण के 200 करोड़ के एफडी फ्रॉड में आरोपी हवाला कारोबारी गिरफ्तार नोएडा। सेक्टर-58 पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ रुपये के एफडी फ्रॉड में मामले में शुक्रवार को हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया। आरोपी कारोबारी की पहचान दिल्ली निवासी राहुल मिश्रा के रूप में हुई है, जो गिरोह के सरगना मनु भोला का बेहद करीबी है।

राहुल ने ही प्राधिकरण के खातों से तीन करोड़ 90 लाख रुपये नोएडा के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए थे। इसके बाद गुजरात और चंपारण के हवाला कारोबारी की मदद से 10 फीसदी कमीशन देकर रकम निकलवाई थी। इस गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी का असली नाम गौरव शर्मा है, जो काफी समय से अपनी पहचान छिपा कर राहुल मिश्रा के रूप में जाना जा रहा था। नोएडा पुलिस ने लंबे समय तक फरार रहने के चलते गिरफ्त में आए आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसके पास से एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक डेबिट कार्ड,सात क्रेडिट कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है। आशंका जाहिर की जा रही है कि आरोपी के मोबाइल में फ्रॉड संबंधी कई अहम जानकारी मिलेंगी। नोएडा प्राधिकरण के सीएफओ मनोज कुमार की शिकायत पर 200 करोड़ के फ्रॉड के मामले में कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की गई थी। नोएडा पुलिस ने बीते माह गिरोह के सरगना मनु को गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें