बिलों के निपटारे के लिए शिविर लगाया
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जल-सीवर के बिलों का निस्तारण करने के लिए सेक्टर-52, 53 और 41 आरडब्ल्यूए के दफ्तर में शिविर लगा रहे हैं। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों के बिलों का निस्तारण किया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 11 May 2025 07:15 PM

नोएडा। जल-सीवर के बिलों का निस्तारण करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अब खुद सेक्टरों में जाकर शिविर लगा रहे हैं। इसी क्रम में सेक्टर-52, 53 एवं 41 आरडब्ल्यूए के दफ्तर में जाकर शिविर लगाया। तीनों जगह 200 से अधिक लोगों के बिलों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।