Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Faces CAG Objections 8th Hearing Scheduled on November 20

लोक लेखा समिति 20 को सुनवाई करेगी

नोएडा में लोक लेखा समिति 20 नवंबर को सीएजी की आपत्तियों पर सुनवाई करेगी। यह सुनवाई स्पोर्ट्स सिटी, औद्योगिक विभाग और ग्रुप हाउसिंग से जुड़ी 200 से अधिक आपत्तियों पर आधारित है। 2005 से 2017 तक के ऑडिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 4 Nov 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता प्राधिकरण के कामकाज पर लगी सीएजी की आपत्तियों पर एक बार फिर लोक लेखा समिति सुनवाई करने जा रही है। अब सुनवाई 20 नवंबर को होगी। यह आठवीं सुनवाई होगी, जिसमें स्पोर्ट्स सिटी, औद्योगिक विभाग, ग्रुप हाउसिंग से जुड़ी सीएजी की आपत्तियां रखी जाएंगी। बैठक की तैयारियों को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है।

सीएजी ने वर्ष 2005 से लेकर 2017 तक प्राधिकरण के कामकाज का ऑडिट किया था। इसमें करीब 30 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय होने का पता चला था। इसको लेकर सीएजी ने करीब 200 आपत्तियां लगाई थीं। ग्रुप हाउसिंग के विभाग के कामकाज पर 29, औद्योगिक विभाग की 15-20 आपत्तियां शामिल हैं। सीएजी ने वर्ष 2021 दिसंबर में रिपोर्ट विधानसभा में रखी थी। इसके बाद इस मामले में आपत्तियों को लेकर लोक लेखा समिति सुनवाई कर रही है। सुनवाई की शुरुआत स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के प्लॉट नंबर-2 से हुई थी। समिति ने इसके नक्शों पर लगी रोक हटाने और विकसित करवाने के लिए प्राधिकरण को निर्देश दिए हुए हैं। नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक रोक नहीं हटाई है। समिति ने पिछली सुनवाई में ग्रुप हाउसिंग के सभी भूखंड आवंटन की जांच के निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें