Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Clears Way for 2200 Farmers to Acquire Land Near Expressway

2200 किसानों को पांच प्रतिशत भूखंड देने का रास्ता साफ

-सेक्टर-145 में करीब 31 हेक्टेयर जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को लिया कब्जा -इस

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 26 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
2200 किसानों को पांच प्रतिशत भूखंड देने का रास्ता साफ

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 में 2200 किसानों को पांच प्रतिशत भूखंड मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शनिवार को भूखंडों के लिए चिन्हित हो रखी करीब 31 हेक्टेयर जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को कब्जा ले लिया। कब्जा लेने के बाद इसकी तार-फेंसिंग कर पिलर लगा दिए गए। विरोध की आशंका के चलते शनिवार को प्राधिकण व पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद थे। अब किसान यहां अपने भूखंड पर निर्माण शुरू कर सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-145 बेगमपुर गांव में 31 प्वाइंट 3828 हेक्टेयर जमीन है। नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस गांव की 108 प्वाइंट 223 हेक्टेयर भूमि के संबंध में अर्जन अधिनियम की धारा के तहत प्रक्रिया 7 नवंबर 2007 व 17 मार्च 2008 को जारी की गई थी। इस संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने 18 फरवरी 2008 को स्थगन आदेश पारित किया था। स्थगन आदेश समाप्त होने के बाद न्यायायल ने निर्णय सुनाया। इसके बाद यह मामला उच्चतम न्यायालय में चला। उच्च व उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से 19 जुलाई 2024 को इस जमीन का अवार्ड यानि मुआवजा दर घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसी साल प्राधिकरण ने जिला प्रशासन के खाते में इन किसानों से संबंधित 102 करोड़ रुपये मुआवजा के रूप में जमा करा दिए। अब तक करीब 70 प्रतिशत किसान मुआवजा उठा चुके हैं।

ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिस जमीन पर शनिवार को प्रशासन ने कब्जा लिया है उस पर किसी न्यायालय में कोई स्थगन आदेश नहीं है। यह प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त जमीन है। उन्होंने बताया कि इस अधिग्रहण के संबंध में प्रतिकर बढ़ाने का एक वाद लंबित है। ऐसे में भविष्य में न्यायालय की तरफ से प्रतिकर बढ़ाने का आदेश आता है तो उसका पूरा पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें