Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority CEO Sanjay Khatri Inspects New Office Construction in Sector 96

प्राधिकरण दफ्तर के ऑडिटोरिम का गेट आकर्षक होगा

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने सेक्टर-96 में निर्माणाधीन दफ्तर का जायजा लिया। उन्होंने ऑडिटोरियम के डिजाइन में सुधार, सेफ्टी नियमों का पालन, और ग्रेनाइट की पॉलिशिंग के निर्देश दिए। एसीईओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 7 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
प्राधिकरण दफ्तर के ऑडिटोरिम का गेट आकर्षक होगा

-नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने प्राधिकरण के निर्माणाधीन दफ्तर का लिया जायजा नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए दफ्तर के काम का सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने जायजा लिया। उन्होंने कि ऑडिटोरियम के गेट के डिजाइन को और आकर्षक बनाया जाए। इमारत में सेफ्टी नियमों का पालन कराने के लिए एक सेफ्टी ऑफीसर को तैनात करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए।

प्राधिकरण के नए दफ्तर के निरीक्षण के समय एसीईओ ने निर्देश दिया कि ऑडिटोरियम के बाहर फॉल्स सीलिंग में लग रही एसी ग्रिल्स को फॉल्स सीलिंग के शेप के हिसाब से बनाया जाए। भवन के तलों पर लग रहे ग्रेनाइट खराब हो गई। इसको पॉलिश कराने के निर्देश दिए। ऑडिटोरियम की बाहरी दीवारों पर स्कल्पचर्स एवं प्लांटर लगाने के लिए कहा। एसीईओ को बेसमेंट में लाइटिंग की व्यवस्था बेहतर नहीं मिली। इसको ठीक करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने बताया कि दोनों बेसमेंट में बाकी बची चिनाई, प्लास्टर, पुट्टी, व पेंट का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्रयास है कि अगले डेढ़-दो महीने में काम पूरा कर लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें