तालाबों के पास क्योस्क बनाए जाएंगे
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने तालाबों के सौंदर्यीकरण और वेंडर्स के लिए योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, सड़कों के चौड़ीकरण और आग से बचाव...
-प्राधिकरण के अधिकारी ने योजना बनाने के दिए निर्देश विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने शनिवार को प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाबों के पास पर्याप्त जगह होने पर वेंडर्स और क्योस्क स्थापित किए जाने के लिए योजना तैयार की जाए।
सीईओ ने वर्क सर्किलों के अंतर्गत विकसित किए जा रहे तालाबों के कार्यों एवं उद्यान विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे तालाबों की समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि सोरखा गांव में पुष्कर्णी तालाब की परियोजना के लिए बजट गठित कर दिया है। सुल्तानपुर में तालाब को पुर्नजीवित कर सौंदर्यीकरण करने के लिए दोबारा टेंडर जारी किया गया है। सदरपुर, हजरतपुर, वाजिदपुर, भूड़ा, सलारपुर खादर, झट्टा, कोंडली बांगर में पुर्नजीवित किए गए तालाबों के किनारे फुटपाथ का निर्माण, साइड में स्टोन पीचिंग, फाउंटेन लगाने, चारदीवारी कर वाल पेटिंग कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि तालाबों को एक पैटर्न में सौंदर्यीकृत किया जाए जिससे की तालाब की आकर्षकता में वृद्धि हो। गांवों से आने वाले पानी को तालाबों में आने से रोकने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। सेक्टर-54 और 91 वेटलैंड में आवश्यकतानुसार बैक्टीरियल ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के निर्देश दिए।
सीईओ ने सड़कों के चौड़ीकरण के काम की भी समीक्षा की। गुणवत्तापूर्वक करते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। सदरपुर, आगाहपुर और बरौला में 30 साल पुरानी सीवर लाइन बदलने के निर्देश दिए। ऊंची इमारतों में आग से बचाव के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम को जल्द लागू करने के लिए कहा। दलित प्रेरणा स्थल के पास लगे फाउंटेन लोगों को दिखाई नहीं देते। इसके लिए पेड़ों की छंटाई और अधिक आकर्षक लाइटिंग करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।