Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Apartment Rental Scam Himachal Man Duped of 2000

---फ्लैट किराये पर लेने के नाम पर हिमाचल के व्यक्ति से ठगी

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित शौर्य अपार्टमेंट में किराये पर फ्लैट लेने के लिए हिमाचल निवासी वरुण पंडित से ठगी की गई। उन्होंने एक फोन कॉल पर मनोज नामक व्यक्ति को विश्वास करके गेट पास के नाम पर दो हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 24 Nov 2024 05:32 PM
share Share

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित शौर्य अपार्टमेंट में किराये पर फ्लैट लेने के नाम पर हिमाचल निवासी एक व्यक्ति से दो हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। हिमाचल प्रदेश के वरुण पंडित ने बताया कि वह और उनकी पत्नी निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह दिल्ली में किराये पर रहते हैं और नोएडा शिफ्ट होने के लिए फ्लैट तलाश रहे हैं। इसके लिए रविवार को गूगल से एक फोन नंबर निकाला। पहले कॉल रिसीव नहीं हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद पत्नी के मोबाइल पर फोन आया। कॉलर ने अपना नाम मनोज बताया। विश्वास दिलाने के लिए उसने अपना आधार और पैन कार्ड भेजा। इससे वरुण की पत्नी को मनोज पर विश्वास हो गया। पत्नी ने देरी से बचने के लिए गेट पास के नाम पर दो हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। थोड़ी देर बाद मनोज ने सात हजार रुपये की और मांग की। इससे उनको मनोज पर शक हुआ। सोसाइटी के गेट पर पहुंचे और मनोज को बुलाया, लेकिन उसने नंबर बंद कर लिया। वहीं, सोसाइटी सुरक्षा गार्ड से गेट पास के नाम पर पैसे लेने के बारे में पूछा तो उसने ऐसा कोई प्रावधान होने से मना कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें