Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNo Effect of Bharat Bandh in Noida and Greater Noida Markets

शहर में नहीं दिखा बंद का असर, पुलिस रही सतर्क

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाजारों में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। व्यापारी संगठनों ने बंद का समर्थन नहीं किया और बाजार खुले रहे। पुलिस ने सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च किया और ड्रोन से निगरानी की। सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 Aug 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा/ग्रेटर , वरिष्ठ संवाददाता। शहर के बाजारों में भारत बंद का कोई असर नजर नहीं आया। आम दिनों की तरह ही शहर के तमाम बाजार खुले रहे और ग्राहक भी आम दिनों की तरह ही खरीदारी करते रहे। दलित समाज के जुड़े संगठनों का शहर में कोई असर दिखाई नहीं दिया। दरअसल, आरक्षण पर सर्वोच्च अदालत के आदेश की व्यवस्था के खिलाफ दलित समाज के संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। इसमें संगठनों को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन भी मिला था। परंतु नोएडा शहर के किसी बाजार में बंद का कोई असर नजर नहीं आया।

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि होशियारपुर और बरौला आदि बाजार आम दिनों की तरह ही खुले। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल इस तरह के बंद के विरोध में है। वहीं, उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि सड़क से लेकर बाजार तक बंद का कोई असर नहीं रहा। हालांकि बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ गई।

ग्रेटर नोएडा में भी खुले रहे बाजार

ग्रेटर नोएडा में भारत बंद का असर नहीं दिखा। बाजारों में व्यापारी अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। बाजार में हलचल भी अन्य दिनों के मुकाबले ही रही। सड़कों पर दिनभर वाहनों का आवागमन होता रहा। इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन शहरों में होता नहीं दिखाई दिया। वहीं, शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला, इस दौरान किसी प्रकार की हिंसक घटना भी सामने नहीं आई।

अधिकारी फोर्स के साथ करते रहे पैदल मार्च

शहर में व्यापारी संगठनों ने बंद को समर्थन नहीं दिया और नोएडा के प्रमुख बाजार खुले रहे। किसी भी हालत से निपटने के लिए अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीणा समेत अन्य अधिकारी पूरे दिन विभिन्न जगहों पर पुलिसबल के साथ पैदल मार्च करते रहे। मेट्रो स्टेशनों और बाजारों समेत अन्य प्रमुख जगहों पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह संबंधित अधिकारियों से हर गतिविधि की जानकारी लेती रहीं।

ड्रोन से की निगरानी

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए पहले से ही पुलिस ने तैयारी कर ली थी। पुलिस अधिकारी पूरे दिन पैदल मार्च करते रहे। शहर के प्रमुख बाजार सेक्टर-18, सेक्टर-27, ब्रहमपुत्र मार्केट, गंगा शॉपिंग काम्पलेक्स व भंगेल में स्थित बाजारों में दुकानें खुली रहीं। भारत बंद के दौरान नोएडा के व्यापारिक संगठन बंद से दूर रहे। सीसीटीवी और ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी गई। नोएडा के समीपवर्ती जिलों में भी भारत बंद का मिलाजुला असर ही रहा।

मेट्रो स्टेशन पर तैनाती

महाराष्ट्र के व्यक्ति द्वारा मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर मेट्रो स्टेशन को बंद करने के आह्वान भरे ट्वीट के बाद मेट्रो स्टेशनों के दोनों तरफ भी पुलिसबल की तैनाती की गई। सोशल मीडिया पर एक टीम इस दौरान निगरानी रखी हुई थी ताकि अगर कोई उन्माद फैलाने वाली पोस्ट करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। तीनों जोन में पुलिस का सख्त पहरा रहा।

पुलिस के कुशल प्रबंधन की वजह से इस दौरान यातायात भी बाधित नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें