Hindi NewsNcr NewsNoida NewsMother commits suicide after killing her two and a half year old daughter

ढाई साल की बेटी की हत्या कर मां ने खुदकुशी की

दुखद पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था घटना के बाद से महिला

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 26 March 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

सेक्टर-106 स्थित हिमालया सोसाइटी में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खिलाकर अपनी ढाई साल की बेटी की हत्या करने के बाद खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से महिला के पति फरार है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं से इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेज-2 क्षेत्र के सेक्टर-106 स्थित हिमालया सोसाइटी में शिवम चौहान अपनी पत्नी आरती और ढाई साल की बेटी नाव्या के साथ रहते हैं। दोनों का विवाह कुछ वर्ष पूर्व हुआ था। शिवम निजी कंपनी में काम करते हैं।

डीसीपी ने बताया कि बुधवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुरुवार सुबह भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद शिवम ऑफिस चला गया। पति से झगड़े के बाद आरती ने अपनी ढाई वर्षीय बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी। फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को उनका एक रिश्तेदार फ्लैट पर पहुंचा तो दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में पंखे से आरती का शव लटका था। दूसरे कमरे में बच्ची का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

डीसीपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका का पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें