Hindi NewsNcr NewsNoida NewsMissing 2 5-Year-Old Child in Noida Concerns of Drowning and Possible Abduction

बच्चे के हिंडन में डूबने की आशंका

नोएडा के सेक्टर-122 में एक कंपनीकर्मी का ढाई साल का बच्चा सोमवार को लापता हो गया। बच्चे के हिंडन नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और एनडीआरएफ टीम ने बच्चे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 19 March 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे के हिंडन में डूबने की आशंका

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-122 में रहने वाले कंपनीकर्मी का ढाई साल का बच्चा सोमवार को लापता हो गया। बच्चे के हिंडन में डूबने की आशंका जताई जा रही है। काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो पिता ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया। सेक्टर-112 के भूमिग्रीन राधाकुंज में रहने वाले आईटी कंपनी के कर्मचारी विकास कुमार ने बताया कि उनका ढाई साल का बच्चा आर्यन सोमवार को अपनी मां के मौजूदगी में घर के बाहर खेल रहा था। पत्नी बाहर कपड़े डालकर जैसे ही घर के अंदर आई बच्चा गायब था। घर से महज 15 से 20 मीटर दूर हिंडन है। विकास को आशंका है कि उसका बच्चा नदी में डूब गया। मामले में शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। करीब एक घंटे तक टीम ने नदी में बच्चे को तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे की तलाश मंगलवार को भी होती रही। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि किसी गिरोह ने बच्चे को चुरा लिया हो। पूर्व में भी शहर में बच्चे के चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला रही है। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। बच्चे के गायब होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे को तलाशने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। परिजन बच्चे के साथ अनहोनी होने की आशंका जताकर सहम जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें