Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाMehk won the tragedy of Iraq by winning a cartoon

महक ने कार्टून से इराक की त्रासदी बता जीता इनाम

कार्टून के माध्यम से इराक की त्रासदी बताकर महक शर्मा ने अंतर स्कूल कार्टून प्रतियोगिता जीत ली। रविवार को सेक्टर-62 में फादर एग्नेल मोडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महक ने आईएसआईएस...

हिन्दुस्तान टीम नोएडाMon, 24 July 2017 08:06 PM
share Share

कार्टून के माध्यम से इराक की त्रासदी बताकर महक शर्मा ने अंतर स्कूल कार्टून प्रतियोगिता जीत ली। रविवार को सेक्टर-62 में फादर एग्नेल मोडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महक ने आईएसआईएस द्वारा इराक के कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने से संबंधित कार्टून को उकेरा। इस प्रतियोगिता में शहर के 10 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।कैंब्रिज स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा महक शर्मा ने दो कार्टून के माध्यम से इराक की त्रासदी बताई। पहले कार्टून में उन्होंने यह बताया कि इराक की जनता बैठकर रो रही है और उनके पास कुछ भी नहीं बचा। वे एक-एक दाने को तरस रहे हैं। पूरा सरकार वित्तीय संकट से जूझ रहा है। दूसरे कार्टून में यह बताया गया कि कानून रूपी एक प्रतीक को आईएसआईएस के आतंकवादी तलवार से काट रहे हैं। दोनों कार्टून की बेहतर प्रस्तुति के लिए उन्हें बेस्ट कार्टूनिस्ट का पुरस्कार मिला। विभिन्न वर्गों में अन्य छात्रों ने भी जीता पुरस्कारप्रतियोगिता में कैंब्रिज स्कूल के दक्ष अरोड़ा और दिव्यांश शर्मा ने फोटोग्राफी, आयुष वर्मा और ज्योतिका तोमर ने वाद-विवाद प्रतियोगिता और सक्षम मिश्रा और आदित्य ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता में कैंब्रिज स्कूल को बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का अवार्ड मिला। मानवाधिकार, दक्षिण चीन सागर विवाद, इराक गृहयुद्ध, आतंकी संगठन आईएसआईएस का नकारात्मक प्रभाव, सहित विभिन्न विषयों पर बच्चों ने कार्टून, वाद-विवाद, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। मेजबान फादर एग्नेल स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कला के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहती हैं महक महक का पसंदीदा क्षेत्र कला है। लिहाजा उन्हें कार्टून के साथ ही पेंटिंग में भी विशेष रूचि है। कार्टून को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए वह सम-सामयिकी मुद्दों पर भी विशेष ध्यान देती हैं। इसके लिए प्रतिदिन वह विभिन्न अखबारों को पढ़ने के साथ ही न्यूज चैनलों को भी देखती हैं। महक बताती हैं कि छह महीने से मैंने कार्टून बनाने पर विशेष ध्यान दिया। मैंने पहली कार्टून प्रतियोगिता में भाग लिया और उसमें जीत मिली। भविष्य में और भी बेहतर कार्टून बनाने का प्रयास करुंगी। पसंदीदा विषय मिलने पर कार्टून बनाने में मुझे काफी मजा आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें