जिले के उद्यमों में तकनीकी क्षमता बढ़ेगी
योजना में 40 उद्यमियों ने आवेदन किया इन्हें कर्ज उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिली कर्ज उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिली
योजना में 40 उद्यमियों ने आवेदन किया इन्हें कर्ज उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिली
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के कई उद्यमों में तकनीकी क्षमता का विकास होगा। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र (डीआईसी)की तकनीकी अपग्रेडेशन योजना में 40 उद्योगों आवेदन किया। इन्हें उद्यम की क्षमता में बढ़ोतरी के लिए कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम पांच लाख रुपये तक ऋण दिलाया जाएगा।
उद्योग केंद्र के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत बंद हो चुकी तकनीकी अपग्रेडेशन योजना को दोबारा शुरू किया गया। इसका सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को सबसे अधिक फायदा होगा। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 40 उद्यमियों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। इसे अंतिम रूप से स्वीकृति दे दी गई। जल्द ही इन्हें फंड जारी कर दिया जाएगा। इसका लाभ उठाते हुए आवेदनकर्ता उद्यम में मशीनरी समेत अन्य तकनीकी क्षमता में बढ़ोतरी करा सकेंगे।
वर्जन
योजना से उद्योगों के साथ क्षेत्र का भी विकास होगा। उम्मीद है कि योजना का लाभ लेकर अधिक से अधिक उद्यमी अपने उद्यम का तकनीकी विकास कराने का प्रयास करेंगे। उद्योग केंद्र हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रयासरत है।
-अनिल कुमार, उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।