रास्ते में खड़ी बाइक हटाने के लिए कहने पर अधिवक्ता से मारपीट
दादरी में एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की गई जब उन्होंने रास्ते में खड़ी बाइक हटाने के लिए कहा। आरोपियों ने अधिवक्ता के सिर पर ईंट से हमला किया। पुलिस ने एक नामजद आरोपी और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

दादरी, संवाददाता। तहसील के समीप रास्ते में खड़ी बाइक हटाने के लिए कहने पर युवकों ने अधिवक्ता के साथ मारपीट की। एक आरोपी ने सड़क पर पड़ी ईंट उठाकर अधिवक्ता के सिर पर मार दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दादरी के मुताबिक तहसील परिसर के समीप न्यादर गंज कॉलोनी में अधिवक्ता भूपेंद्र परिवार के साथ रहते हैं। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को तहसील स्थित अपने ऑफिस की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में कुछ लड़के बाइक पर बैठकर शोर मचा रहे थे। उन्होंने युवकों रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहा तो आरोपी भड़क गए। इसके बाद आरोपियों ने एक राय होकर अधिवक्ता पर हमला कर दिया। एक युवक ने सिर पर ईंट से हमला किया। मारपीट के दौरान अधिवक्ता को चोट आई। शोर सुनकर आसपास मौजूद अधिवक्ता वहां पहुंचे और किसी तरह अपने साथी अधिवक्ता को बचाया। इसके बीच आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दिनेश और उसके तीन चार अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।