Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाLast Chance for UG Admissions in CCSU Colleges PG Registrations End Today

सीसीएसयू : स्नातक में दाखिले के लिए आखिरी मौका

- जिले के तीन सरकारी समेत चार कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम की 30

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 2 Sep 2024 06:10 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के संबद्ध कॉलेजों में स्नातक की दूसरी और अंतिम ओपन मेरिट के लिए चार सितंबर तक ब्लैंक ऑफर लेटर जमा होंगे। इसके आधार पर पांच सितंबर को मेरिट जारी की जाएगी। सात सितंबर तक प्रवेश होंगे और नौ सितंबर से नया सत्र शुरू हो जाएगा। कॉलेजों में दाखिले लेने का यह विद्यार्थियों के पास अंतिम मौका होगा, इसके बाद सीटों पर प्रवेश नहीं होंगे। जिले में विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन सरकारी कॉलेज हैं, इनमें कुमारी मायावती बालिका महाविद्यालय, जेवर राजकीय महाविद्यालय और सेक्टर- 39 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामिल हैं। वहीं, दादरी स्थित मिहिरभोज डिग्री कॉलेज अर्द्धसरकारी है। सबसे ज्यादा दाखिलों को लेकर मारामारी इन्हीं कॉलेजों में होती है। कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम की अधिकांश सीटों पर पहले ही दाखिले हो चुके हैं, हालांकि अभी भी 30 प्रतिशत तक सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा सीटें जेवर राजकीय महाविद्यालय में खाली हैं। ऐसे में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए चार सितंबर तक छात्रों को अनिवार्य रूप से ऑफर लेटर जमा करने होंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं हो पाएगा। इसके बाद निजी कालेजों में प्रवेश लेना होगा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम में देरी के चलते पहले ही विश्वविद्यालय का सत्र विलंब हो चुका है।

---

परास्नातक में पंजीकरण का अंतिम मौका आज

विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण करने का आज अंतिम मौका है। विश्वविद्यालय ने एमए, एमएससी और एमकॉम के लिए 28 मई को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त थी, बाद में अंतिम तिथि तीन सितंबर निर्धारित कर दी गई। इसके बाद परास्नातक में पंजीकरण नहीं हो पाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय पहली मेरिट लिस्ट जारी कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें