Hindi NewsNcr NewsNoida NewsJoint Team Inspects Vehicles for Illegal Mining in Faridabad

सूरजकुंड-बड़खल रोड पर वाहनों की जांच

फरीदाबाद में जिला खनन एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने सोमवार को सूरजकुंड-बड़खल रोड पर वाहनों की जांच की। सभी वाहनों के पास वैध ई-रवाना बिल पाए गए, और निरीक्षण में अवैध खनन की गतिविधि नहीं मिली। खनन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
सूरजकुंड-बड़खल रोड पर वाहनों की जांच

फरीदाबाद। जिला खनन एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने सोमवार को सूरजकुंड-बड़खल रोड से गुजरने वाले वाहनों की जांच की गई। इसका नेतृत्व जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने किया।ॉ जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी वाहनों के पास वैध ई-रवाना बिल पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध खनन की गतिविधि नहीं पाई गई है, और यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है, तो वे तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेंगी। खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख रास्तों पर लगातार सक्रिय रूप से तैनात है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले में उन स्थानों पर जहां अवैध खनन की संभावना अधिक है, वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें