Hindi NewsNcr NewsNoida NewsJapanese Delegation Visits Greater Noida Medical Device Park for Investment Opportunities

मेडिकल डिवाइस पार्क का जापानी टीम भ्रमण करेगी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का बुधवार को जापान का प्रतिनिधिमंडल भ्रमण करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावना का पता लगाएगा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 7 Jan 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का बुधवार को जापान का प्रतिनिधिमंडल भ्रमण करेगा। यहां निवेश की संभावना को तलाशेगा। कंपनी मेडिकल से जुड़े उपकरण तैयार करने के लिए भूमि भी तलाश करेगी। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। अब तक 10 कॉमन फैसिलिटी से जुड़ी दस इमारतों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, 50 प्रतिशत से अधिक भूखंडों की लीजडीड हो चुकी है। पार्क में कंपनी लगाने के लिए 74 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इनमें से दस कंपनी ने निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है। यहां कैंसर के अलावा रेडियो और फोटॉन थेरेपी, एंजियोप्लास्टी, स्टंट, सिटी स्कैन, एमआरआई आदि के उपकरण भी तैयार हो सकेंगे। इससे यमुना सिटी में कई हजार करोड़ का निवेश आएगा। मेडिकल उपकरण के क्षेत्र में दूसरे देशों पर निर्भरता कम हो जाएगी। बुधवार को जापान की कंपनी का प्रतिनिधिमंडल मेडिकल डिवाइस पार्क का भ्रमण करेगा। यहां विकसित हो रही सुविधाओं और कंपनियों के बारे में अधिकारी से जानकारी ली जाएगी। दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने यहां भूमि की तलाश में आ रही है। जापानी कंपनी ने मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश भी कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें