Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाInternational Test Match Between Afghanistan and New Zealand Delayed Due to Wet Field in Greater Noida

पहला दिन का टेस्ट मैच मैदान पर नमी के कारण टला

अफगानिस्तान- न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला मैदान को सुखाने व ढकने की उचित व्यवस्था नहीं की गई

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 9 Sep 2024 12:06 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार से खेला जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच पहले दिन ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। मैदान में नमी होने की वजह से तीन बजे तक मैच शुरू कराने का निर्णय नहीं लिया जा सका। अंपायरों ने चार बार मैदान का निरीक्षण किया गया। रविवार को ही तेज बारिश हुई थी, ऐसे में कोई जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं थे। आखिरी मौके पर दो सुपर सॉपर की मदद से मैदान को सुखाने की व्यवस्था नाकाफी साबित हुई। वहीं, मैच को लेकर उत्साहित हजारों दर्शकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अब मौसम सही रहने पर मंगलवार को मैच खेला जाएगा।

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच नौ से 13 सितंबर तक खेला जाना है। इसको लेकर पिछले लगभग डेढ़ माह से तैयारी चल रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मैदान को दुरुस्त करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त और न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच गई थी। मैच सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होना था। दोनों देशों के खिलाड़ी और अंपायर सुबह 9 बजे स्टेडियम में पहुंचे तो मैदान में काफी नमी दिखी। इस पर आनन- फानन में दो सुपर सॉपर की मदद से मैदान को सुखाने का प्रयास किया गया। साथ ही धूप निकलने का भी इंतजार किया गया। उधर समय से मैच शुरू न होने पर सुबह से जमा दर्शक बेचैन होने लगे। अंपायरों ने खिलाड़ियों के साथ 1-1 घंटे के अंतराल पर चार बार मैदान का गहनता से निरीक्षण किया। मैदान को सुखाने के लिए कुछ स्थानों पर मिट्टी भी डाली गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैदान में नमी होने की वजह से अंपायर मैच शुरू कराने का अंतिम निर्णय नहीं ले सके। मैच शुरू होने की संभावना कम देख दोनों देशों के खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर वार्मअप किया। पहले दिन का मैच अव्यवस्था की भेंट चढ़ता देख दर्शक निराश होकर वापस लौटने लगे। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए नहीं देख सके। यह स्थिति तब है जब मैच के दौरान बारिश की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें