मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की शुरुआत करेंगे
युवाओं को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को युवा उद्यमी विकास योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना में 21 से 40 वर्ष के युवाओं को 5 लाख रुपये...
युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त लोन मिलेगा कलेक्ट्रेट में योजना के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया
ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। युवा उद्यमी विकास योजना का शुभारंभ 24 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला हुई। इसमें योजना के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त और बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा।
एडीएम वित्त और राजस्व ने अतुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत 21 से 40 वर्ष आयु तक के युवाओं को विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी और बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में आवेदन करने वालों का न्यूनतम आठवीं कक्षा पास होना और किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त किया होना चाहिए।
समाधान समिति के निदेशक कुमार मौसम ने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी को 10 फीसदी सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। वहीं शुरू के छह महीने तक लाभार्थी को लोन की अदायगी नहीं करनी है। यदि किसी लाभार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, तो वह भी इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऋण स्वीकृत होने के उपरांत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल msme.up.gov.in पर स्वयं या जन सुविधा केंद्र या साइबर कैफे या जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग कुमारी स्वीटी उपाध्याय आदि अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।