बैक पेपर परीक्षा में दो शिक्षकों का उड़नदस्ता करेगा निरीक्षण
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध सभी कॉलेजों में दो शिक्षकों का उड़नदस्ता औचक निरीक्षण करेगा। सीसीएसयू ने बैक पेपर परीक्षा के सभी नोडल अधिकारियों को उड़नदस्ता गठित करने का निर्देश...
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध सभी कॉलेजों में दो शिक्षकों का उड़नदस्ता औचक निरीक्षण करेगा। सीसीएसयू ने बैक पेपर परीक्षा के सभी नोडल अधिकारियों को उड़नदस्ता गठित करने का निर्देश दिया है। नोएडा के राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में इस बार 370 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सीसीएसयू के मुताबिक विश्वविद्यालय की बैक पेपर परीक्षा शुरू हो गई है और पांच अक्तूबर तक चलेगी। व्यवस्था प्रभावी बनाने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से अधिकतम दो शिक्षकों का उड़नदस्ता तैयार करके अपने नियंत्रण परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण समय-समय पर कराएं। उड़नदस्तों को पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। सेक्टर 39 स्थित राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मंजू शर्मा ने बताया कि बैक परीक्षा परीक्षाएं जारी हैं। अभी तक नकल का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ------यूनानी पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबरसीसीएसयू से संबद्ध संस्थानों में यूनानी पाठ्यक्रम के सत्र 2015-16 और 2016-17 के प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा के लिए फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। ऑनलाइन फार्म और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क समेत फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। भरे गए फार्म को संबंधित महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर है। महाविद्यालय द्वारा परीक्षा फार्म को विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।